Gidhauri: 97 year old Tijbai voted through postal ballot. Chaman Bahar
गिधौरी ।
80+उम्र के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन पहली बार अपने घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र 43 बिलाईगढ़ के भाग संख्या 21 गिधौरी के 95 वर्षीय वृद्धा लक्ष्मीबाई पति भीखराम वर्मा एवं 85 वर्षीय वृद्धा भूरीबाई पति बुधराम बंजारे तथा भाग संख्या 23 घटमड़वा के 97 वर्षीय वृद्धा तिजबाई पति सीताराम वर्मा एवं 87 वर्षीय वृद्धा गंगाबाई पति कन्हैयालाल वर्मा के द्वारा अपना मताधिकार का प्रयोग किया गया।
मतदान का कार्य माइक्रो आब्जर्वर उत्सव कुमार सेक्टर आफिसर रमाकांत देवांगन मतदान अधिकारी मन्नूलाल लहरे, रामकिशन लहरे ,तहसीलदार युवराज कुर्रे ना.तह. समर्थ थवाईत पटवारी कृष्णकुमार मिरी ,होलिकाप्रसाद कैवर्त, फागुलाल साहू के उपस्थिति मे मतदाताओं के घर घर जाकर संपन्न कराया गया।
नारायणपुर। कलेक्टर श्री रितुराज रघुवंशी ने आज अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत् नारायणपुर जिले के नवसर्वेक्षित गांव हीतुलनाड़, कातुलबेड़ा एवं कुमगाँव पहुचे। कलेक्टर श्री रघुवंशी को देख नवसर्वेक्षित गाँव क
CM Bhupesh Baghel will come to Balodabazar today… will meet people बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 23 जनवरी को प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम पुरेना खपरी एवं बलौदाबाजार न
रायपुर। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्र