ब्रेकिंग न्यूज़ : रात को गोबर चोरी, थाने में मामला दर्ज….
रायपुर। 800 किलोग्राम गोबर की चोरी हो गई । पुलिस ने केस दर्ज की है । गोबर चोरी हो जाने का यह मामला कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के धुरेना गांव की है । चोरी हुए ,800 किलोग्राम गोबर की कीमत करीब 1,600 रुपया है । थाने में केस भी दर्ज कि गई है। और पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है ।यह मामला 8-9 जून की रात का है ।