दिल्ली। इस बार तीसरी लहर बच्चों पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डर की स्थिति बनी हुई है , कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ की है कि ज्यादातर बच्चे असिम्टोमैपिट होते हैं । कभी स्वास्थ्य कभार ही उन्हें अस्पताल में भर्ती मंत्रालय करने की जरुरत पड़ती है दुसरी लहर ने देश को फिर से बंद करने पड़ था हालांकि जिले के कलेक्टर ने अपने अपने जिले में लाॅकडाउन लगा दिये थे, लेकिन दुसरी लहर में बच्चों का भी अधिक संख्या में पाज़िटिव आई थी। और कई डाॅक्टर ने हाल ही कहा था कि अब तीसरी लहर भी आयेगी इस बार बच्चों को ज्यादा असर पड़ेगा लेकिन अब साफ हो गई है कि तीसरी लहर में बच्चों पर असर नहीं पड़ेगा।
कोरोना वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ . एन.के. अरोड़ा ने कहा कि है कि 2 से 15 साल की उम्र के बच्चों पर कोवेविसन टेस्ट शुरू किया गया, उन्होंने कहा कि कोरोना उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पांच प्वाइंट स्ट्रेटजी वाली हनाई गई है ,जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन है।
दिल्ली।आजकल के समय में आपके पास पहचान पत्र हो न हो लेकिन आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) , पैन कार्ड ( PAN Card ) , राशन कार्ड ( Ration Card ) होना जरूरी , आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक
Painting of government buildings with natural paint in Raipur district… see picture… know its benefits… Chaman Bahar गोबर से निर्मित पेंट आधा लीटर, एक, चार, और दस लीटर के डिब्बों में
रायपुर। शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर दर्शकों का रोमांच जितना चरम पर है, उतनी ही चांदी टिकट की कालाबाजारी करने वाले भी काट रहे हैं। आलम ये है कि पूरे दिन आज टिकट की ब्