चमन बहार MEDIA 24X7 की खबर का असर… खबर प्रकाशन के बाद जागा लोक निर्माण विभाग… अमोदी में लगाया गया गिरौदपुरी धाम जाने का बोर्ड…अब 11 किलोमीटर की अतिरिक्त सफर नही करना पड़ेगा…जाने कैसे…। चमन बहार
ग्राम पंचायत अमोदी में लोक निर्माण विभाग की गलती को चमन बहार MEDIA 24X7 ने बोर्ड की आवश्यकता पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया, जिसके बाद लोनिवि ने अमोदी के अटल चौक पर बोर्ड लगाया,जिनमे सारंगढ़ ,मड़वा,गिरौदपुरी,पवनी, की एरो वाली बोर्ड लगाई है खबर प्रकाशन के बाद लोक निर्माण विभाग का ध्यानाकर्षण हुआ, जिसके बाद बोर्ड लगाई गई है।
अब गिरौदपुरी श्रृद्धालुओं को 11 किलोमीटर की अतिरिक्त सफर नही करना पड़ेगा क्योंकि अमोदी से मुड़कर मड़वा और मड़वा से आगे गिरौदपुरी धाम का रास्ता साफ नजर आयेगा।
पहले श्रृद्धालु अमोदी से गिधौरी के रास्ते आगे निकल जाते थे जिसके कारण ज्यादा समय के साथ धन हानि भी होती थी,लेकिन अब ऐसा नही होगा।
रायपुर। 22 अगस्त से चल रहे हड़ताल में गतिरोध समाप्त होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है । कल फेडरेशन की मुख्य सचिव से मुलाकात भी हुई और देर शाम सरकार ने अपना रुख सख्त करते हुए हड़ताली कर्मचारियों के लिए आदे
अधिकारियों की अवैध रेत खनन पर कार्रवाही नहीं करना बड़ा कारण…. कटगी। ग्राम पंचायत डेराडीह में कई महीनों से जोंक नदी पर अवैध रेत खनन हो रही है जिसके चलते सड़क की हालत भी खराब हो गई है। सड़क में बनी नाल
नारायणपुर। कलेक्टर रघुवंशी आज जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनपुर पहुंचे थे, सोनपुर में कलेक्टर श्री रघुवंशी की पहल पर ग्रामीणों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाने आधार क