चमन बहार MEDIA 24X7 की खबर का असर… खबर प्रकाशन के बाद जागा लोक निर्माण विभाग… अमोदी में लगाया गया गिरौदपुरी धाम जाने का बोर्ड…अब 11 किलोमीटर की अतिरिक्त सफर नही करना पड़ेगा…जाने कैसे…। चमन बहार
ग्राम पंचायत अमोदी में लोक निर्माण विभाग की गलती को चमन बहार MEDIA 24X7 ने बोर्ड की आवश्यकता पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया, जिसके बाद लोनिवि ने अमोदी के अटल चौक पर बोर्ड लगाया,जिनमे सारंगढ़ ,मड़वा,गिरौदपुरी,पवनी, की एरो वाली बोर्ड लगाई है खबर प्रकाशन के बाद लोक निर्माण विभाग का ध्यानाकर्षण हुआ, जिसके बाद बोर्ड लगाई गई है।
अब गिरौदपुरी श्रृद्धालुओं को 11 किलोमीटर की अतिरिक्त सफर नही करना पड़ेगा क्योंकि अमोदी से मुड़कर मड़वा और मड़वा से आगे गिरौदपुरी धाम का रास्ता साफ नजर आयेगा।
पहले श्रृद्धालु अमोदी से गिधौरी के रास्ते आगे निकल जाते थे जिसके कारण ज्यादा समय के साथ धन हानि भी होती थी,लेकिन अब ऐसा नही होगा।
When will illegal occupants take action? …. No action has been taken till now after the issue of 3 days ultimatum… because of this the action has stopped…. कटगी। इन दिनों कटगी बस स्ट
रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के साथ नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जोन कमिश्नरों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से स
रायपुर ।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद (आई.ए.एस.)ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर