CG कवि सम्मेलन : नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति कविता से श्रोताओं के जीता दिल…. देर रात श्रोताओं ने सुनी कवियों की वाणी…. । चमन बहार

बलौदाबाजार।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के परसदा में नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ । इस कवि सम्मेलन में प्रदेशभर से आये कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम में लोगों में देश के प्रति ईमानदारी की भावना को जागृत किया । कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से युवाओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए देश के प्रति कुछ कर दिखाने की भावना को जागृत किया । राजधानी रायपुर से आये कवि अमित शर्मा ने अपने कविता के माध्यम से छत्तीसगढ़ की महत्ता बताई, तो रायपुर के ही कवि जग्गू ने माता और पिता की महत्ता को लोगों के सामने अपनी कविता के माध्यम से रखा । महासमुंद से आये कवि गुलाब ठाकुर ‘गुलाब’ ने अपनी कविता के माध्यम से युवा वर्ग में देश और प्रदेश के प्रति सम्मान के साथ देश के प्रति वफादारी रखने युवा वर्ग को संदेश देने का प्रयास किया ।
रायपुर से आये कवि अभिषेक वैष्णव ने अपनी कविता के माध्यम से देश और प्रदेश की सुंदरता को तो बताया ही साथ ही महिला शक्ति का भी वर्णन अपनी कविता के माध्यम से किया ।
पेशे से शिक्षक कवि मन्नूलाल यादव ने अपनी कविता के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सुंदरता और संस्कृति के साथ छत्तीसगढ़ की स्वादिष्ट व्यंजनों का महत्व भी बताया ।
कार्यक्रम के आयोजक विशेषर ध्रुव ने भी अपनी कविता के माध्यम से देश के मौजूदा परिस्थितियों के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर जनता को सोचने को मजबूर किया । कवि सम्मेलन में लोगों की भारी भीड़ देर रात तक देखने को मिली । इस कवि सम्मेलन में महिला,पुरुष,बुजुर्ग वर्ग के साथ युवा वर्ग भी बड़ी मात्रा में पहुँचा था ।
कार्यक्रम के आयोजक विशेषर ध्रुव विशेष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन कम होते है, इसलिए मैंने अपने बिटिया के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम कराकर एक संदेश समाज को देने का प्रयास किया और मुझे लगता है कि मैं अपने प्रयास में पूरी तरह से सफल हो पाया हूँ ।