पोर्नोग्राफी केस में उच्चतम न्यायालय ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को बड़ी राहत दी…..

0

मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में उच्चतम न्यायालय ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने गहना की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, इस मामले में पहले ही शिल्पा शेट्टी के पति और मुख्य आरोपी राज कुन्द्रा सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में राज कुंद्रा भी जमानत पर रिहा हो गए हैं, गहना वशिष्ठ ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की थी, कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था मामले के मुख्य आरोपी को पहले ही जमानत मिल चुकी है, लिहाजा कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए गहना को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है, इससे पहले गहना वशिष्ठ के वकील ने न्यायालय के सामने यह दलील दी थी कि यह समान प्रकृति की तीसरी प्राथमिकी है और अभिनेत्री जमानत मिलने से पहले प्रथम दो प्राथमिकियों को लेकर 133 दिनों तक हिरासत में रह चुकी हैं,आपको बता दें गहना वशिष्ठ पर अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए महिलाओं को धमकाने, उन्हें मजबूर करने का आरोप है।

Spread the love