पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी… इस मांग के चलते किया जा हड़ताल…

शाजापुर। शुजालपुर में भी पटवारियों ने बस्ता जमा कर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल मुख्य तीन मांगो को लेकर की गई है।पटवारियों का कहना है कि 2007 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सनावद सम्मेलन में पटवारियों को उचित वेतनमान और अन्य भत्ते देने की घोषणा की थी। लेकिन 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरकार ने अपनी घोषणा पर कोई अमल नहीं किया। जिसको लेकर पटवारियों में आक्रोश है।

इसके पहले भी अपनी मांगो को लेकर पटवारी हड़ताल कर चुके हैं। लेकिन उनकी हड़ताल समाप्त कर दी जाती है। इसके साथ ही पटवारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक यह अनिश्तिकालीन हड़ताल जारी रहेगी।तहसील अध्यक्ष हरिओम हनोतीया ने बताया पूर्व में भी पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार हड़ताल की गई है, परंतु सरकार द्वारा हर बार आश्वासन देकर पटवारियों की हड़ताल समाप्त की है। पटवारियों की मुख्य मांग में उचित समयमान वेतनमान, गृह जिले में स्थानांतरण, नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त करना प्रमुख है।

error: Content is protected !!