ब्रेकिंग न्यूज : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत…भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया…शमी ने झटके 5 विकेट…। चमन बहार

India became the first team to reach the semi-finals of the World Cup…India defeated Sri Lanka by 302 runs…

मुंबई ।

टीम भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, भारत ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी.श्रीलंका 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, सिराज को तीन विकेट मिले। इससे पहले भारत ने गिल, विराट और अय्यर की तूफानी पारियों की बदौलत 357 रन का स्कोर खड़ा किया था, भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

error: Content is protected !!