भारत सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई…. पुरुष भारतीय हॉकी टीम को मिली हार….

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच में विश्व चैम्पियन बेल्जियम से हार गई, बेल्जियम ने भारत को 5-2 से पराजित कर दिया। अंतिम हॉफ में निर्णायक बढ़त हासिल किया, जिसका भारतीय टीम सामना नहीं कर पाई, यही टीम की कमजोरी भी है, जिस पर विरोधी टीम ने प्रहार किया।

तीन हॉफ अच्छा खेलने के बाद भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी, इस हार के बाद अब कास्य पदक की उम्मीद बनी हुई है।

हॉकी सेमीफाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है. #Tokyo2020 पर हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है।टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं, भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

हॉकी सेमीफाइनल मैच के शुरूआत में बेल्जियम ने भारत पर बढ़त बनाया था। मैच के दूसरे मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला और उसे गोल में तब्दील कर दिया। 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने क्या शानदार वापसी की, उसने बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बनाई, भारत की ओर से गोल हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने किया है। पहला गोल (हरमनप्रीत) 7वें और दूसरा गोल (मनदीप) 8वें मिनट में आया है।टीम इंडिया का गोल का खाता पेनल्टी कॉर्नर से खुला है,हरमप्रीत सिंह पहले पेनल्टी कॉर्नर में गोल करने में नाकाम रहे थे।

इसके बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, हरमनप्रीत सिंह ने इस बार कोई गलती नहीं की, वही मनदीप सिंह ने शानदार बैकहैंड शॉट से टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल किया।पहला क्वार्टर में टीम इंडिया 2-1 से आगे थे, 15 मिनट के इस खेल में भारत और बेल्जियम की टीमों ने आक्रामक हॉकी खेली, लेकिन इसके बाद भारत ने बेल्जियम को मैच में वापसी करने का मौका दिया है, दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम हावी रही है, मैच के 19वें मिनट में एलेक्जेंडर ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया है, अंतिम हॉफ में तीन गोल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया‌।

error: Content is protected !!