भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का हुआ जुड़वां बच्चा…. जाने क्या रखा है दोनों बच्चों का नाम ?…
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का जिंदगी की पिच पर प्रमोशन हो गया है, वो जुड़वा बच्चों के पापा बन गए हैं, उनकी पत्नी दीपिका पल्लिकल जो कि भारत के लिए स्क्वैश खेलती हैं, उन्होंने जुड़वां लड़कों को जन्म दिया है, दिनेश कार्तिक ने अपने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और अपनी खुशी को बयां किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर जुड़वा बेटों के साथ अपनी, अपनी पत्नी दीपिका पल्लिकल और डॉगी की तस्वीर शेयर की और ये बताया कि हम 3 से 5 हो गए हैं।
कार्तिक यही नहीं थमे, उन्होंने अपने दोनों बेटों के नाम भी बताए, दिनेश कार्तिक ने और दीपिका पल्लिकल ने अपने एक बेटे का नाम कबीर पल्लिकल कार्तिक रखा और दूसरे का नाम जियान पल्लिकल कार्तिक रखा यानी, बच्चों के सरनेम में मां और बाप दोनों का मेल दिखा। कोलकाता नाइट राइडर्स और कौन से भी बधाइयां की पोस्ट की गई है।