
नई दिल्ली। आईपीएल दर्शकों के लिए बड़ी खबर आ रही है कि इस साल आईपीएल भारत के ही किक्रेट स्टेडियम में आयोजित की गई जायेगी लेकिन इस साल बिना दर्शकों के सभी मैच होगी। इस साल भी देश में कोविड-19 और ओमिक्रन के कारण दर्शकों के बिना मैच होगी जो दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है लेकिन यह एक सुखद खबर है कि इस सभी मैच भारत के किक्रेट स्टेडियम में आयोजित होगी। पहली साल पहली बार आईपीएल में 10 टीम खेलेगी दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद मैदान पर उतरेगी।