IPL 2022: गुजरात और राजस्थान के बीच आज फाइनल मैच…. राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया…. देखें दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन…

अहमदाबाद। IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन राजस्थान – यशस्वी जायसवाल , जोस बटलर , संजू सैमसन ( कप्तान और विकेटकीपर ) , देवदत्त पड्डीकल , शिमरन हेटमायर , रियान पराग , रविचंद्रन अश्विन , ट्रेंट बोल्ट , प्रसिद्ध कृष्णा , ओबेद मैककॉय , युजवेंद्र चहल गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा , शुभमन गिल , मैथ्यू वेड ।

हार्दिक पंड्या ( कप्तान ) , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , राशिद खान , आर साई किशोर , यश दयाल , लॉकी फर्ग्यूसन , मोहम्मद शमी । क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह ने स्टेडियम में जबरदस्त डांस किया । उनके परफॉर्मेंस के बाद ए आर रहमान , मोहित चौहान और नीति मोहन ने अपने शानदार गानों से समां बांध दिया ।

error: Content is protected !!