
चमनबहार मीडिया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने घोषणा की है कि वे उदयपुर हिंसा में मारे गए कन्हैया लाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। ये पैसे क्राउड फंडिंग के जरिए समाज के लोगों से इकट्ठा किए गए हैं। ईश्वर सिंह के लिए भी 25 लाख की मदद:कन्हैयालाल को बचाने की कोशिश में इस घटना में घायल हुए ईश्वर सिंह के परिवार को भी 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। कपिल मिश्रा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उदयपुर जाकर यह पैसा कन्हैया लाल के परिवार को सौपेंगे।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि यह देखकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है कि आज पूरा हिन्दू समाज कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा है। वे जल्द ही परिवार के लोगों से मिलकर यह धनराशि उन्हें सौपेंगे। उन्होंने मृत कन्हैयालाल के बेटे से बात कर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।
गौरतलब है कि उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर पेशे से दर्जी कन्हैयालाल के दुकान पर नाप देने के बहाने घुसकर बेरहमी से दो मुस्लिम युवकों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे देश भर के लोगों के आंखों में आंसू के साथ ही आरोपियों के लिए गुस्सा भरा हुआ है।