कटगी : चमन बहार MEDIA 24X7 की खबर का असर…2 दिन का समय, अतिक्रमण हटाने…नही तो सभी बेजाकब्जा हटाई जायेगी… तहसीलदार समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे जांच पर… केवल 6 अतिक्रमणकारी ही पहुंचे जांच पर… पढ़ें…। चमन बहार
दिनेश देवांगन ।
कटगी
आदर्श ग्राम पंचायत कटगी मे शासकीय घास भूमि मे सैंकडों लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसकी खबर चमन बहार MEDIA 24X7 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया गया है जिसमें बेजा कब्जाधारी को 2 दिन का समय दिया गया है कि अपना-अपना ईट- पत्थर ले जाये और कब्जा खाली करें। साथ ही व्यतिगत तौर पर भी प्रत्येक बेजा कब्जाधारियों को सूचित किया गया है, निरीक्षण में तहसीलदार,पटवारी, कोटवार, उपसरपंच, सरपंच प्रतिनिधि समेत पंच व ग्राम के लोग उपस्थित थे।
सहमति पत्र में कब्जाधारियों ने किया हस्ताक्षर….
वही निरीक्षण के पश्चात बेजा कब्जाधारियों को सहमति पत्र मे हस्ताक्षर कराया गया जिसमें केवल 6 कब्जाधारियों पहुंचे थे, अन्य कब्जाधारियों नही पहुंचे थे। वही सहमति पत्र में लिखा गया है 1दिन के अन्दर हम अपने ईट पत्थर को हटा देंगे नही हटाने पर शासन हम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकती हैं जिनमें माखन प्रजापति, कृष्ण कुमार देवांगन, दिलीप देवांगन, प्रेमलता पैकरा, सावित्री साहू,नरबाई यादव इस सभी कब्जाधारियों ने सहमति पत्र में हस्ताक्षर की है।
खबर प्रकाशन के बाद जागा पंचायत प्रतिनिधि….
इस मामले को चमन बहार MEDIA 24X7 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद राजस्व अधिकारी समेत पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान आया अन्यथा बेजाकब्जा और अधिक संख्या में बढ़ती जाती ।
कसडोल SDM ने इस मामले पर कहा-
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भूपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ““मुझे जैसे ही जानकारी मिली तत्काल मैने तहसीलदार और पटवारी को मौका स्थल पर भेजा है और कब्जाधारियों को जमीन खाली कराने का निर्देश दिया गया है ।””
पंचनामा & सहमति पत्र….
पढ़े यह हैं पूरा मामला…
कटगी : अतिक्रमणकारियों ने बंजर भूमि मे किया अतिक्रमण…सैकड़ो कि संख्या में लोग कर रहे हैं अतिक्रमण…नाले,मैदान तक को नही छोड़ रहे अतिक्रमणकारी…SDM और पटवारी ने कहा…। चमन बहार