KGF-2:फिल्म का ट्रेलर रिलीज…. 1मिलीयन लोगों ने किया पसंद किया है …..37 मिलियन लोगों ने देखा ट्रेलर….19 घंटा में बनाया यह रिकार्ड…. देखें ट्रेलर

मुम्बई। KGF-2 फिल्म की लोगों को काफी दिनों से मांग थी की यह फिल्म ज्यादी से रिलीज हो और वही यहां फिल्म का ट्रेलर का 27 मार्च को रिलीज हो गया।

वही आप को बता दें कि केवल 19 घंटे में ही इस फिल्म को 38 मिलीयन लोगों ने देख लिया है और 1 मिलीयन से अधिक लोगों ने इस ट्रेलर को पसंद किया है व 1 लाख से अधिक लोगों ने ट्रेलर मे कम्मेट किये है।

लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं फिल्म ज्यादी आयेगी लेकिन कोरोना काल में फिल्म कि शुटिंग रूक गई थी जिसे बाद कल यह ट्रेलर रिलीज हुई है लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं इस चैप्टर में इस बार यश के संजय दत्त और रविना टंडन और श्री निधी भी नजर आई है।

error: Content is protected !!