राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू कर दी गई है। जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अंतर्गत 331056 महिलाएं पंजीकृत है। उक्त पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रूपये राशि अंतरित की गई है।
जिले में लगभग 7634 हितग्राहियों के खाता क्रमांक त्रुटि सुधार किया गया है। जिनकी भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। पात्र हितग्राही अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर एवं लाभार्थी नम्बर डालकर शासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट एचटीटीपीएस डबल स्लेस महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन स्लेस बेनिफीसरी डेश एप्पलीकेशन डेश स्टेटस http://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status के माध्यम से भुगतान की स्थिति देख सकते है। भुगतान की स्थिति खाता, आधार कार्ड या अन्य कारणों से लंबित है तो संबंधित हितग्राही कारण सहित आवेदन कर आंगनबाड़ी केन्द्र में सुधार करवा सकते है।
जांजगीर। जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में चोरों ने सेंधमारी कर 2 लाख 50 हजार रुपए के गहने पार कर दिए । घटना दिवाली की रात की है | दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहा हैं | चोर ने 7 न
जांजगीर-चांपा। नवविवाहिता को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है.️ आरोपी को थाना हसौद द्वारा चंद घंटो में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.️ आरोप है कि
Shootout Bilaspur: Father and brother killed Sanju Tripathi… 13 accused arrested… Shooters were called from Delhi… Preparations were made to flee to Nepal… Know the whole matte