मरवाही विधायक के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत ….सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख…..

कटघोरा। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई, हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की भी मौत हो गई, विधायक के बेटे प्रवीण कुमार ध्रुव समेत तीनों मृतक विद्युत विभाग में कार्यरत थे, यह घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे की है।

घटना इतनी जबरदस्त थी कि तीनों शव कार में चिपक गए थे, जिसे गैस कटर के जरिये घण्टों रेस्क्यू कर निकाला गया, जानकारी के मुताबिक, विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते के साथ बिंझरा से बांगों जा रहे थे। इसी दौरान बरपाली पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रहे रॉयल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन तथा बांगों पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटना ग्रस्त कार बस में फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिए निकाला गया, वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

सीएम भूपेश ने जताया दुख ….

इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है उन्होंने ट्वीट करके कहा कि “”मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है।वे विद्युत विभाग में इंजीनियर थे।ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।””

error: Content is protected !!