
जापान। टोक्यो के दक्षिण – पश्चिम में स्थित शिजुओका प्रांत में ज़बरदस्त भूस्खलन की वजह से भारी तबाही मची हुई है।कई लोग लापता हैं और दो लोगों की मौत कि भी जानकारी सुत्रों के माध्यम से पता चला है । रिपोर्ट के अनुसार अभी तक करीब अस्सी घर इस आपदा में समा गई है। रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन जारी कर दी है।