कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया….
नारायणपुर। भारत के 5 वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय किसानों के योगदान के सम्मान में और देश में उनके महत्व को गौरवान्वित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को किसान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह एक किसान नेता थे, जिन्होंने भारतीय किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की। इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान परिसर में राष्ट्रीय किसान दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्राम बिजली के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इस अवसर पर विविध कार्यक्रम जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चर्चा, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजयी छात्र-छात्राओं को फलदार पौध देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने अपने संबोधन में जननेता स्व. श्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए किसानों के लिए किये गये उनके प्रयासों को रेखांकित किया एवं उपस्थित सभी को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों समेत कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।