अब स्कूलों में बनेगा आयुष्मान कार्ड….जाने पूरी खबर….

0

बलौदाबाजार।कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कवरेज हेतु हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए गये है। इसके तहत आज से जिले में विभिन्न हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में बनना प्रारंभ हो गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलों में ऐसे शिविरों के आयोजन करने के भी निर्देश अलग से दे दिए गए है। कलेक्टर डोमन सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिनका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उक्त कैंप में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते है। कार्ड बनाने के लिए हितग्राही को राशन कार्ड,आधार कार्ड एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर देना पड़ेगा।

Spread the love