धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की माघी मेला काफी भीड़ चल रहा है इस मेला का आनंद उठाने प्रति दिन हजारों की तदाद में लोग पहुंच रहे हैं । कल रविवार अवकाश का दिन होने के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर और मेला मैदान मेलार्थियों और दर्शनार्थियों के भीड़ से खचाखच भरा हुआ है जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो मेला में जन सैलाब उमड़ आया हो मेला के हर गली , मनोरंजन स्थल, होटल और दुकानों में भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी ।
उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में 15 दिवसीय विशाल एवं ऐतिहासिक मेला 24 फरवरी से प्रारंभ हुआ है जो कि 08 मार्च महाशिवरात्रि तक चलना है टेंपल सिटी शिवरीनारायण की मेला का इतिहास बहुत पुराना है यहां सभी वर्ग के लोग आकर मेले का खूब आनंद उठा रहे हैं । शिवनारायण मेला में बर्तन दुकान चूड़ी दुकान ,होटल , मुर्ति , फल खिलौना बैग ,कपड़े , जूते, आदि विभिन्न प्रकार के दुकान मीना बाजार सिस्ट मेटिक कतार से जमे हुए है इसी तरह मनोरंजन के साधान विभिन्न प्रकार के झूला , सिनेमा , जादूघर , मौत कुआं आदि मेला मैदान में लगे हुए है जिसका सभी मेलार्थी खूब आनंद उठा रहे हैं और मेला में घुम- घुम कर जरूरत की सामान खरीद रहे हैं ।
शिवरीनारायण सेतू पर खचाखच भीड़ देखने को मिल रहा…
आपको बता दे कि मेले के कारण शिवरीनारायण की सेतु पर वाहनों कि लम्बी कतार नजर आती है यहां प्रतिदिन शाम को पूल पर सौकडों वाहनों की भीड़ लग रही है जिससे आवागमन बाधित हो जाती है। लोग शाम होते ही अपने-अपने घर को जाते है जिसके कारण ही पूल पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
मेला में महिला एवं बच्चों का ज्यादा भीड़ झूला के तरफ है । मेले में विभिन्न प्रकार के साधन उपलब्ध है जिसमें सभी खूब मस्ती कर रहे हैं । साथ ही यहां आने वाले सभी श्रद्धालु मंदिर देवालय में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं नगर में प्रमुख रूप से भगवान श्री शिवरीनारायण मंदिर सहित जगन्नाथ स्वामी जी,माता शबरी , श्री राम जानकी जी, राधाकृष्ण मंदिर , अन्नपूर्णा देवी मंदिर , काली मंदिर , दुर्गा मंदिर , गायत्री मंदिर , हनुमान मंदिर आदि है जिसके सभी दर्शन कर मेला की खूब आनंद ले रहे हैं ।
No beneficiary should be left out of registration in Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Labor Justice Scheme this time, get Munadi done in villages – Collector खेतों में पैरा जलाने वालों क
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर होगी तत्काल कार्रवाई….सीधे जनता से सवाल-जवाब कर सरकार के कामकाज का करेंगे आंकलन,आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से करेंगे मुलाकात… जांजगीर
बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले के विकासखंड कसडोल अंतर्गत स्थित नगर पंचायत टुण्डरा में शिवरीनारायण मठ मंदिर के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी महाराज के नाम से महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार