पेट्रोल-डीजल:कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज…. वाह शिवराज जी वाह…

भोपाल। महंगाई की मार से जूझ रही जनता को अब पेट्रोल-डीजल के दाम रुलाने लगे हैं। मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम ने 112 रुपये के आंकड़े को पार कर दिया है। वहीं डीजल ने भी शतक लगा दिया है। मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल अनूपपुर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 112.14 और डीजल 101.35 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। अनूपपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल डीजल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।

राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.24 पैसे में बिक रहा है तो वहीं डीजल 98.67 रुपये पर पहुंच चुका है। वहीं जबलपुर में आज पेट्रोल 109.25 और डीजल 98.70 में मिल रहा है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम की अगर यही रफ्तार रही तो जल्दी ही 200 रुपये का आंकड़ा पार कर लेगा।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रूपये लीटर हुआ, यही रफ़्तार रही तो 121, 151 और 201 रूपये लीटर भी जल्द ही होगा। वाह ! शिवराज जी वाह।”

error: Content is protected !!