हत्या: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या….दिनदहाड़े चली गोली…. कल ही हटाई गई थी सुरक्षा….

डेस्क। पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग की खबर हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में फायरिंग की खबर है, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

CM भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है,उन पर मानसा के गांव जवाहरके में फायरिंग हुई, फायरिंग में मूसेवाला की जान चली गई और उनके 2 साथी जख्मी हुए हैं।

मूसेवाला के पास पहले करीब 8 से 10 गनमैन थे, मान सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे,शुरूआती सूचना के अनुसार सिद्धू मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे, काले रंग की गाड़ी में सवार 2 हमलावरों ने उन पर फायरिंग की है।

error: Content is protected !!