अवकाश के दिनों में भी होगा पंजीयन कार्य….. खुलेगे कार्यालय… पढ़ें पूरी खबर….

रायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम माह पूर्ण होने में मात्र कुछ ही दिवस शेष है। अतः 12 मार्च (दिन शनिवार) 13 मार्च (दिन रविवार),

26 मार्च (दिन शनिवार), 27 मार्च (दिन रविवार) एवं 28 मार्च (दिन सोमवार भक्त माता कर्मा जयंती) को पंजीयन का कार्य होगा।

इस हेतु उन्होंने जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण की दृष्टि से उक्त अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय खोलकर नियमित

पंजीयन का कार्य किए जाने हेतु जिले के सभी उप पंजीयक को निर्देश दिए हैं, ताकि शासकीय राजस्व प्रभावित न हो।

error: Content is protected !!