
Sad news: Famous YouTuber Devraj Patel passed away… Video was also made with CM Kaka… Bhuvan has worked with Bam as well… Died in a road accident
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन हो गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाईक को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे उनका निधन हो गया । घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई है।
देवराज पटेल ने भारत के जाने-माने यूट्यूबर भूवन बम के साथ भी विडियो बनाया है जो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है फेमस डायलॉग “दिल से बुरा लगता है” इसी लाईन के चलते देवराज पटेल को कम उम्र में प्रसिद्धियां मिली थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बनाया था विडियो…
इन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी कुछ महीने पहले मजेदार वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में देवराज कहता है कि ” छत्तीसगढ़ में दो ही फेमस है एक तो मैं और एक मोर कका ” ऐसा कहने के बाद मुख्यमंत्री अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। देवराज पटेल महासमुंद जिला के रहने वाले हैं।