सारंगढ़ -बिलाईगढ़ : 210 लीटर अवैध महुआ शराब सहित 6 हजार किलो लाहन जप्त…। चमन बहार

Sarangarh-Bilaigarh: 210 liters of illegal mahua liquor along with 6 thousand kg lahan seized.
सारंगढ़-बिलाईगढ़। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 30 जनवरी शुष्क दिवस को मुखबिर से सूचना मिलने पर सालर क्षेत्र के ग्राम कटेल के जंगल में कार्यवाही की गई। जहां आरोपी टीम देखकर जंगल की ओर भाग निकलने में कामयाब हो गए मौके पर से दो चढ़ी भ_ी, 210 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 6 हजार किलो महुआ लाहन एवं 20 किलो शक्कर तथा 20 किलो सुखा महुआ जप्त किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धारा के तहत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज किया गया एवं आरोपियों की पतासाजी जारी है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे, आरक्षक गणेश धीरज का सहयोग रहा।