
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में दिनों दिन कोरोना कि कि रफ्तार तेज होती जा रही है वहीं आज राज्य में 5949 नये कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले है। वही 15 लोगों कि मौत भी हुई है कोरोना अपनी रफ़्तार बना रही है अभी से ही लोगों को सम्हाल कर रहने कि आवश्यकता है लेकिन दिन ब दिन लोग लापरवाह होते जा रहे हैं।
आज राज्य में ओमीक्रान के भी 13 नये मरीज मिले है ऐसी आंकड़े डरा देने वाली आ रही है छत्तीसगढ़ में पहली बार ओमीक्रन के एक साथ इतने मरीज मिले है, सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए वहीं लाॅकडाउन ,पाबंदियां लगानी चाहिए है। जिससे राज्य में मरीजों कि संख्या में गिरावट देखने को मिलेगी।