अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शिवरीनारायण की वातावरण भी राम मय दिखाई दे रहा है कण-कण में राम ,रग रग में समाए है ऐसा भक्ति का नजारा चहुओर दिखाई दे रहा धर्म एवं अध्यात्म की नगरी आस्था भक्ति और विश्वास की पुण्य धरा शिवरीनारायण में 22 जनवरी को लेकर के व्यापक तैयारियां की गई है,नगर के चौक चौराहों को विशेष तरीके से सजाया गया हैं माता शबरी त्रिमूर्ति चौक ,नटराज चौक, पूल चौक ,गुरुरूपी हनुमान मंदिर,बाबा घाट ,रामघाट , रपटा घाट शबरी सेतु,मंदिरों में नर नारायण मंदिर,जगन्नाथ मंदिर,अन्नपूर्णा मंदिर,श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर ,ग्राम देव कुर्रू पाठ,ठाकुर देव,देवी दाई मंदिर ,हनुमान मंदिर,सहित विभिन्न मंदिर देवालय को अयोध्या के तौर पर सजाया गया है जिससे नगर का पूरा वातावरण राममय हो गया है नगर को अनेक प्रकार के ध्वज तोरण से सजाया गया है सभी मंदिर देवालय में विशेष साज सज्जा पूजा अर्चना महाप्रसाद वितरण होगी ।
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन को लेकर नगर के मेला ग्राउंड में वॉटरप्रूफ डोम पंडाल, हेलीपैड सहित ,व्यापक तैयारी की जा रही है पिछले एक सप्ताह से शिवरीनारायण नगर में सुबह से ही सीता राम राम राम की प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमे महिलाएं पुरुष युवा सभी श्रद्धालु भक्त बढ़ चढ़कर शामिल होकर रामकाज में शामिल हो रहे हैं साथ ही शिवरीनारायण नगर के निषादराज नाविक कमेटी कमेटी द्वारा बाहर से आने वाले सभी पर्यटक श्रद्धालु गणमान्य नागरिक के लिए नौका विहार निशुल्क किया गया है ।
शिवरीनारायण में तैयारी को लेकर सभी वर्ग धर्म के लोग अपने-अपने स्तर पर अपने घर प्रतिष्ठान द्वारा गली मोहल्ले को सजा रहे है राम वन पथ गमन को लेकर शिवरीनारायण का विकास तेज गति से हो रहा है और इसे और तेज गति देने के लिए राज्य के मुखिया शिवरीनारायण पहुंच रहे हैं नगर को सौगात देंगे ऐसा सभी आशा कर रहे है
India became the first team to reach the semi-finals of the World Cup…India defeated Sri Lanka by 302 runs… मुंबई । टीम भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, भारत
Allocated funds to District Education Officer Kabirdham for payment of arrears for education workers of Panchayat cadre. कवर्धा। पंचायत संवर्ग का शिक्षाकर्मियों की पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर्स राशि प
रायगढ़। रायगढ़ में नायब तहसीलदार के साथ तहसील कार्यालय में घुसकर की गई मारपीट के विरोध में तखतपुर तहसीलदार सहित राजस्व अमला अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ,जिससे तहसील कार्यालय में ताला लटकता हुआ