साउथ की फेमस पुष्पा फिल्म की तरह कर रहा था चंदन की लकड़ी का तस्करी… आरोपी गिरफ्तार… IPS ने ट्विटर पर लिखी यह बात….

सांगली । इन दिनों साउथ की फिल्म पुष्पा काफी ट्रेंड पर है यह साउथ के सुपर स्टारर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा सुपर हिट हो गई है । फिल्म अपने डायलॉग और गाने को लेकर चर्चा में है और सोशल मीडिया में लोग इसकी कॉपी भी कर रहे हैं । इस फिल्म से इंस्पायर होकर एक शख्स लाल चंदन की तस्करी कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा ।

पुलिस ने आरोपी के पास से 2.45 करोड़ रुपये की चंदन गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम यासीन इनायथुल्ला है । पुलिस ने इनायथुल्ला को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी भरकर कर्नाटक – आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते से जा रहा था । इसी दौरान सीमा पर पहुंचते ही महाराष्ट्र के सांगली जिले में मेराज नगर के गांधी चौक के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस को मुखबीर से ट्रक में चंदन लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 , 34 और फॉरेस्ट एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया है ।

बताया जा रहा है कि यासीन इनायथुल्ला फिल्म पुष्पा से इंस्पायर होकर लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था । उसने अपने ट्रक में लाल चंदन की लकड़ियों को भरा फिर उसके ऊपर फलों के और सब्जियों के कॉटून भर दिए । ट्रक में कोविड -19 आवश्यक उत्पादों का स्टीकर भी लगाया हुआ था , जिससे की चेकिंग के दौरान वह बच सके । आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया में ये जमकर वायरल हो रहा है ।

शामली के एसपी और आईपीएस अफसर सुकीर्ति माधव मिश्रा ने लाल चंदन के साथ पकड़े गए आरोपी की तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर करते हुए ट्वीट किया कि रील लाइफ में – ‘ पुष्पा ‘ झुकेगा नहीं लेकिन रियल लाइफ में- ‘ पुष्पा ‘ झुकेगा भी , धरा भी जायेगा ।

देखें ट्यूट

error: Content is protected !!