जांजगीर-चांपा:कंटेनमेन्ट नियमों का कड़ाई से पालन करें….

0

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर ने सीएमएचओं डॉ. एस.आर. बंजारे, राजस्व अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर कंटेनमेन्ट नियमों का कड़ाई से पालन करवाएं। कोरोना संक्रमण से प्रथम और द्वितीय लहर के दौरान बनाये गये सभी कोविड केयर सेंटर्स को तत्काल प्रारंभ करने की स्थिति में रहें।

इसी प्रकार उपाचार में उपयोग होने वाले उपकरण ऑक्सीजन प्लांट, कसंट्रेटर, जनरेटर आदि उपयोगी स्थिति में रहें। इसकी जांच कर जिला कार्यालय को आज ही रिपोर्ट प्रेषित करने कहा है। उन्होंने कहा कि हाट बाजार योजना के तहत लगाये जा रहे शिविर में कोविड जांच और टीकाकरण की सुविधा भी प्रारंभ करें।

Spread the love