सुकमा: फेमस नक्सली मंडवी हिडमा ने किया आत्मसमर्पण…. जानें पूरी खबर….

सुकमा । जाने माने नक्सली मड़वी हिडमा ने किया आत्मसमर्पण तेलंगाना के मुलुगू जिला पुलिस अधीक्षक के सामने किया और वही आत्मसमर्पण के दौरान उसने अपने हथियार को भी समर्पण।

कहा जाता है कि ये नक्सलियों का डान था, और कई लड़ाई के दौरान इसकी काफी हाथ रहा था। यह पुलिस व आर्मी के आने से पहले ही इन्हें पता चल जाता था कि इस क्षेत्र में हमें पुलिस ढूंढने आ रही है जिसके चलते वह बहुत ही जल्दी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग निकलता था कई ऑपरेशन में इसने कई भारतीय सेनाओं को चोट पहुंचाई है लेकिन इनके आत्मसमर्पण कहीं ना कहीं कुछ सवाल पैदा करती है वही छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण नहीं कर के तेलंगाना जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया।‌‌ इससे साफ पता चलता है कि कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों के अंत नजर आ रही है।

error: Content is protected !!