सुकमा:कई नक्सलियों कि मारे जाने की खबर…

सुकमा‌ । सड़क सुरक्षा पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर है , ये मुठभेड़ चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाक़े में की है ,प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वहीं पुलिस को मौके से एक नक्सली का शव भी बरामद किया है ।

ये मुठभेड़ कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी की संयुक्त टीम के साथ हुई है , इसके बाद इलाक़े में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया गया है।

error: Content is protected !!