TET-20: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 9 जनवरी को…. कोरोना गाइडलाइन जारी….

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता (TET – 20) परीक्षा 2021 आगामी 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके तहत प्रथम पाली प्रातः 9.30 बजे से.12ः15 बजे तक 40 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 4.45 बजे तक 34 केन्द्रों में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु श्रीमती निधि साहू ,संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं श्री के.एस.पटले, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Spread the love