अमोदी में फिर दुर्घटना घटी महिला की मौत …. ,लगातार सड़क हादसे में लोगों की मौत लेकिन विभाग मौन… ,तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला …

0

कटगी। जिले के कसडोल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमोदी में फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी है । जिसमे महिला की दर्दनाक मौत हो गई है और ट्रक भी पलटी हो गया है।मोटरसाइकिल सवार नवविवाहिता महिला मंजू लहरे उक्त समय में ही मौत हो गई । महिला बग्लोटा गांव कि बताई जा रही थी। ट्रक सीमेंट लोड कर बसना जा रही थी उसी बीच ट्रक अमोदी हनुमान मंदिर पास यह घटना घटित हो गई जिले लाॅकडाउन खुलते ही लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस पर विभाग मौन है। पुलिस मौके पर पुलिस पहुंच गए जिसके बाद आगमन को शुरू कराये । यह मामला गिरौदपुरी चौकी का है।

Spread the love