छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा पुरे प्रदेश मे निकाली जा रही बूढादेव यात्रा का आज बलौदाबाजार जिला मे शुभारंभ…..
बलौदाबाजार।
आज से ये रथ जिले के लगभग सभी गांव मे पहुंच कर , उस गांव की पवित्र माटी का संकलन कर , इस यात्रा को करने का उद्देश्य और कारणो से ग्राम वासियो को हर छत्तीसगढिया को अवगत कराकर ,चर्चा कर छत्तीसगढियो की उपेक्षा , संस्कृतिक , धरोहरो , पहचान से लगातार छेडछाड कर उन्हे खत्म करने का जो प्रयास और षडयंत्र किया जा रहा है , उससे सावधान रहकर अपने चिन्हारी पहचान गौरव और सम्मान को बचाने संरक्षित करने छत्तीसगढियो को आगे आना होगा ।
आज गुरुवार को गुरू घासीदास जी के पावन धाम गिरौधपुरी से सुबह 11 बजे बुढादेव रथ को यात्रा के लिये रवाना किया गया । सबसे पहले छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के सभी पदाधिकारी और सेनानी भाई मंन्दिर पहुच कर पूजा कर पवित्र धाम से माटी संग्रहित कर रथ मे बैठे बैगा को सौप कर पुजारी द्वारा रथ को जिले के भ्रमण व माटी एकत्र करने के लिये रवाना किया गया ।
गिरौधपुरी धाम से रवाना होकर बुढादेव यात्रा दोपहर 1 बजे सोनाखान पहुचा । जहां छत्तीसगढ महतारी के महान सपूत और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनरायण सिह के स्मारक स्थल पहुचा , जहां बडी संख्या मे माताये बहनो ने आरती उतार कर यात्रा व रथ का स्वागत किया । उपस्थित लोगो को बुढादेव यात्रा के विषय मे जानकारी देकर दिनांक 18 अप्रैल 2022 को यात्रा समापन के दिन रायपुर के बुढा तालाब पहुंचने का सबसे आग्रह किया गया ।
तत्पश्चात शहीद वीरनरायण सिह जी के सातवी व आठवी पीढी के वंशज के द्वारा स्मारक स्थल से पवित्र माटी एकत्र कर रथ को सौपा गया साथ ही 18 अप्रैल को रायपुर मे यात्रा समापन के दिन परिवार सहित उपस्थित रहने का वादा किया ।
छत्तीसगढ के मान सम्मान पहचान धरोहरो व ऐतिहासिक चीजो तालाबो ,देवालयो को बचाने के , छत्तीसगढ की अस्मिता के रक्षा के लिये , छत्तीसगढ के गौरव को बचाने संरक्षित करने व बढाने के लिये ये यात्रा सोनाखान से आगे कसडोल बिलाईगढ ब्लाक के विभिन्न गांव मे लगातार जारी रहेगा ।
बुढादेव यात्रा के कसडोल व बिलाईगढ प्रभारी सतीष नेताम , हेतराम देवांगन और छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार के सभी पदाधिकारी जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु , जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन जिला उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा , डा देवेश वर्मा ,संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा पलारी ब्लाक अध्यक्ष मनीष सोनकोवरे,प्रवीण सोनवानी, शिवेंद्र वर्मा,धन्नू साहू व सभी ब्लाक पदाधिकारी व युवा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के साथ प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु इस अवसर पर उपस्थित थे , और यात्रा को सफल बनाने जीजान से जुटे है ।