छत्तीसगढ़ में आज 2828 नये कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले… इस जिले के विधायक भी कोरोना पाज़िटिव…देखे लिस्ट…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में आज शुक्रवार को नये कोरोना मरीजों की संख्या 2828 हो गई है वहीं कल 2400 नये कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले थे। दिनों-दिन कोरोना वायरस का आतंक जारी है। रायपुर में सबसे ज्यादा 899 नये कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले। रायगढ़ -364, कोरबा-268, बलौदाबाजार-27 बिलासपुर-279, दुर्ग-293, जांजगीर-चांपा-142, जशपुर-153 नये पाज़िटिव मरीज मिले है।

देखें आज का कोरोना पाज़िटिव मरीजों कि संख्या…

Spread the love