
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 346 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। और 446 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। वही 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है, आज 346 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 97 हजार 35 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 78 हजार 654 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4914 हो गई है।