आज रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विधानसभा सदस्यों के साथ देखे द कश्मीर फाइल्स…. विधानसभा में उठी थी छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री करने के बात…. भूपेश बघेल ने कहा: चलो एक साथ जाकर देखते हैं द कश्मीर फाइल्स…. पढ़ें पूरी खबर चमन बहार के साथ…..
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा-चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधायकगणों और गणमान्य नागरिकों को फ़िल्म देखने का निमंत्रण भेजा गया है।
राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में आज रात 8 बजे के शो में फ़िल्म कश्मीर फाइल्स के लिए एक पूरा हाल बुक किया गया है।इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी मूवी द कश्मीर फाइल्स का मामला उठा है।
शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। भाजपा विधायकों का कहना था कि मनोरंजन राज्य सूची का विषय है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी आने के बाद इस कर का भी आधा हिस्सा केंद्र सरकार को ही जाता है। केंद्र सरकार से पूरे देश में ही फिल्म को टैक्स फ्री करा दें।
भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना था कि कई प्रदेशों में सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। अभी तक छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई पहल नहीं देखी जा रही है। उनका कहना था, टैक्स फ्री करने से अधिक लोग यह फिल्म देख पाएंगे।इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता केंद्र सरकार से कहकर पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करवा दें।
यहां भी टैक्स फ्री हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सभी विधायकों को यह फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
इससे पहले फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” को राज्य में ‘टैक्स फ्री’ करने की मांग करते हुए सांसद अरुण साव ने राज्यपाल को पत्र लिखा। उन्होने कहा आज देश में सर्वाधिक चर्चा फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” की हो रही है। जिस तरह से व्यापक शोध करके इस फ़िल्म को बनाया गया है, उसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है। यह एक ऐतिहासिक फ़िल्म है। 11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को सभी वर्गों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
क़िरदारों के शानदार अभिनय एवं उत्कृष्ट निर्देशन के कारण आई.एम.डी.बी. रेटिंग में 10 में से पूरे 10 अंक मिले हैं, साथ ही सभी क्रिटिक्स द्वारा इसे अच्छे रेटिंग दिए जा रहे हैं। इस इस फ़िल्म की तुलना अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार पाने वाली फिल्मों से की जा रही है। अनेक राज्य सरकारों ने “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म को अपने राज्य में ‘टैक्स फ्री’ किया है।
ऐसी स्थिति में इस फ़िल्म को छत्तीसगढ़ राज्य में भी ‘टैक्स फ्री’ किये जाने की मांग भा.ज.पा. के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद अरुण साव ने पत्र लिखकर राज्यपाल से की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फ़िल्म को देख सकें।