
नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता था । 1 जनवरी को नया साल मनाने की शुरुआत 15 अक्तूबर 1582 में हुई थी । पहले नया साल कभी 25 मार्च को , तो कभी 25 दिसंबर को लोग मनाते थे । रोम केराजा नूमा पोंपिलस ने रोमन कैलेंडर में बदलाव कर दिया जिसके बाद जनवरी को साल पहला महीना माना गया । इससे पहले मार्च को साल का पहला महीना कहा जाता था । मार्च का नाम मार्स ( मंगल ) ग्रह पर रखा गया है । मार्स यानी मंगल ग्रह को रोम में लोग युद्ध का देवता मानते हैं । सबसे पहले जिस कैलेंडर को बनाया गया था उसमें सिर्फ 10 महीने होते थे । ऐसे में एक साल में 310 दिन होता था ।
वही चैत्र मास को हिंदू वर्ष का पहला महीना होता है। चैत्र मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है। इस बार 13 अप्रैल 2022 को विक्रम संवत 2079 को हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा।