वर्ल्ड कप 2023 : सेमीफाइनल में भारत की हुई जीत…70 रनों से जीत कर रचा इतिहास… शमी ने झटके 7 विकेट… विराट ने खेला शतकीय पारी… पढ़ें…। चमन बहार

0

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराया। लगातार 11 मैच जीतकर भारत पहुँचा फाइनल में । मोहम्मद शमी ने झटके 7 विकेट , वही विराट कोहली ने 117 रन बनाए हैं। रविवार 19 नवम्बर खेला जाएगा विश्वकप का फाइनल मैच। कल गुरुवार को साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की भिड़ंत है यह दुसरा सेमीफाइनल है इनमें से जो टीम जीतेगी वह भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगी।

Spread the love