
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के कुछ पत्रकारों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर दिखाई तो पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं उन्हें गिरफ्तार करके अर्धनग्न कर थाने में बिठा दिया। इसके बाद उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक पत्रकार ने जब बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर दिखाई तो पुलिस ने पत्रकार और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इतना ही नहीं उन्हें गिरफ्तार करके अर्धनग्न कर थाने में बिठा दिया। इसके बाद उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे लोगों में एक पत्रकार कनिष्क तिवारी और बाकी नाट्यकर्मी है। इन पर आरोप है कि स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर दिखाई है।
इसके साथ ही उनके बेटे की फेक आईडी बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक को बदनाम करने के आरोप लगाए गए हैं। यह एफआईआर भी विधायक के बेटे की शिकायत पर की गई है।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस मसले पर सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि यह मप्र के सीधी जिले के पुलिस थाने की तस्वीर है।
यह अर्धनग्न युवा कोई चोर उचक्के नहीं है, ये लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के साथी है। इन्हें अर्धनग्न कर जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि इन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाई थी।