तहसील कार्यालय सोनाखान में तहसीलदार साहब का उपस्थित नही होने से किसान भटक रहे है…किसानों ने कहा….। चमन बहार

चंदराम यादव।
सोनाखान।
कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा के आदेश दिनांक 12/2/2024 को कुणाल सरवैया तहसीलदार सोनाखान को तहसीलदार सुहेला बनाया गया , नीलमणि दुबे तहसीलदार सुहेला से भाटापारा तहसीलदार बनाया गया, पेखन टोंडरे तहसील भाटापारा को तहसील सोनाखान किया गया उसके बाद अपने-अपने नवीन तहसील में पदभार नहीं किया गया था ।
पहला आदेश…
दुसरा आदेश…..
राजनीति के दबाव में बलौदा बाजार कलेक्टर के द्वारा फिर से 15 /2/ 2024 को आदेश निकला गया जिसमें कुणाल सरवैया को यथावात तहसीलदार सुहेला बनाया गया, नीलमणि दुबे तहसीलदार भाटापारा को तहसीलदार सोनाखान बनाया गया साथ ही साथ पैकनटोंडर को सोनाखान तहसील से अधीक्षक भू अभिलेख बलौदाबजार भाटा पारा किया गया, श्रीमती चित्र रेखा चंद्रवंशी अधीक्षक भू अभिलेख बलौदाबजार भाटापारा को तहसीलदार भाटापारा बनाया गया कलेक्टर के आदेश को 2 दिन के अंतराल में फिर से आदेश हो जाना प्रशासनिक अधिकारी पर आम जनता खूब मजा उड़ा रहे हैं ।
सभी किसान का कहना है एक त्रुटि सुधार के लिए हमें कई महीने कई हफ्ते तहसील कार्यालय एव अनुभागीय कार्यालय में चक्कर लगते हैं फिर भी आदेश नही हो पाते आज ऐसे क्या स्थिति बन गई जो कलेक्टर महोदय को 2 दिन के अंतराल में दो आदेश निकलना पड़ा आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।