उपलब्धि : SMLD कालेज शिवरीनारायण के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार पटेल राजस्थान मे हुए पुरस्कृत… लिखे 196 पेज की पुस्तक… पढ़ें…। चमन बहार

Achievement: Dr. Kamlesh Kumar Patel, Principal of SMLD College Shivrinarayan, was awarded in Rajasthan… Wrote a 196 page book… Read
दिनेश देवांगन.
टुंडरा/शिवरीनारायण।
क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवरीनारायण महाविघालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार पटेल ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है उनके कई साल की मेहनत का फल जो कि 4 सितम्बर को अलवर राजस्थान में उनके द्वारा एक टाॅपिक ( “Impact of Elemental Composition and Water Quality Parameters on Various Plankton’s Diversity Present in Manjira River”)पर शोध ग्रंथ प्रस्तुत कर डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की है। इनकी पुस्तक करीब 196 पेज है जो कि डॉक्टर पटेल ने अपने हाथों से लिखा है।
डॉ. कमलेश कुमार पटेल ने बताया कि मुझे छत्तीसगढ़ मे दो बार गोल्ड मेडल मिल चुका है, और हाल में मुझे सनराइज विश्वविद्यालय अलवर राजस्थान से जूलाजी विषय में डॉ. सौरभ मिश्रा के निर्देशन पर मुझे (पी-एच. डी.) की उपाधि प्राप्त किया हूं। वही आगे यह भी बताया कि मैं अकेला व्यक्ति हूं जो साइंस मे 2 बार पी.एच.डी. किया हूं जूलाजी से पी.एच.डी. कर चुका हूं और कलिंगा यूनिवर्सिटी से रसायन में पी.एच.डी. कर रहा हूं।
बता दे कि डॉ. कमलेश कुमार पटेल श्री महंत लालदास कला एवं महाविद्यालय शिवरीनारायण के प्राचार्य है जिनके मार्गदर्शन पर सैकड़ों लोगों ने सफलता हासिल किया है इनमें सैकड़ों लोगों का सरकारी नौकरी भी लगी है। हर साल डॉ.पटेल सैकड़ों छात्रों को पढ़ते है वहीं अभी तक हजारों छात्र-छात्राओं को पढ़ा चुके हैं और निरंतर पढ़ा रहे हैं ।
संघर्षमय रहा जीवन….
चमन बहार MEDIA 24X7 ने उनके जीवन के बारे मे जानने की कोशिश की जिसमें पता चला कि डॉ.पटेल का जीवन साधारण नही था वह बचपन से ही पढ़ाई क्षेत्र मे ज्यादा ध्यान देते थे जिसके कारण 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने अपने गृहग्राम टुण्डरा मे ही किया जिसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए बिलासपुर साइंस कॉलेज मे किया पढ़ाई की रूचि को देखते हुए उन्होंने कई बड़े-बड़े महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने श्री महंत लालदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर की पद मिली जिसके बाद कोरोनाकाल में उनकी पदोन्नति हुई और डॉ. कमलेश कुमार पटेल आज SMLD कालेज के प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं।
अपने गांव के पहले पी-एच. डी.(डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी) की डिग्री प्राप्त किये है जो काफी गर्व की बात है, साथ ही क्षेत्र के पहले ऐसे व्यक्ति बन गये है। डॉ. कमलेश कुमार पटेल के जानने-पहचानने वाले लोग व रिश्तेदार समेत उनके कालेज के छात्र बधाई दे रहे हैं।