विधानसभा चुनाव 2023 : इन 7 विवादित सीटों पर CM भूपेश बघेल तय करेंगे प्रत्याशियों के नाम पर फैसला…। चमन बहार

Assembly Elections 2023: CM Bhupesh Baghel will decide on the names of candidates on these 7 disputed seats. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी है मगर अब सवाल ये उठता है कि बाकी बची 7 सीटों के प्रत्याशी के नामों का कौन निर्णय लेगा।

सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आ रही है कि आपको बता दें कि छग विधानसभा की ये 7 सीटें है जिसमें बैकुंठपुर, महासमुंद , कसडोल, रायपुर शहर उत्तर, सिहावा, धमतरी, सरायपाली ये सीटें अब भी विवादित है जिसकी वजह से इन सीटों में प्रत्याशियों के नामों का निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले 1से 2 दिनों के भीतर ले सकते है और दिल्ली कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा जताया है। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू से ये साबित कर दिया कि सीएम आखिरकार सीएम ही होता है सीएम से आगे कोई नहीं होता। जो कि कांग्रेस के 83 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट देखकर ये कहा जा सकता है। जो तेरा मेरा करने गए वो लोग अपने जिले और अपने लोकसभा सीटों में ही सीमित रह गए है।

error: Content is protected !!