CG : जिस स्कूल में पढ़ाई की, आज उसी स्कूल में बच्चों के साथ संसदीय सचिव चंद्रदेव राय खेला क्रिकेट …। चमन बहार

Parliamentary Secretary Chandradev Rai played cricket with children in the same school where he studied
बिलाईगढ़ ।
बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चंद्र देव राय गुरुजी की बात ही निराली रहती है लगातार अपने अनोखे कार्यों से वह सुर्खियों में रहते हैं, आज शनिवार को ग्राम बालपुर के स्कूल पहुंचकर संसदीय सचिव माननीय श्री चंद्रदेव राय ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेल का आनंद उठाया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय श्री चंद्र देव राय गुरुजी इसी स्कूल में अपनी पढ़ाई की शुरुआत किए थे यही नहीं जब वह शिक्षक थे तब इसी स्कूल में बच्चों को शिक्षा भी दे रहे थे
आज बच्चों के साथ खेल का भी आनंद उठाया। जन सेवा में लगातार व्यस्त रहने के बावजूद आज भी वह अपने स्कूल को नहीं भूल पाए हैं । स्कूल की याद आते ही अपने स्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ क्रिकेट खेल का आनंद उठाया ।