छत्तीसगढ़ के कॉलेजो में दो विषयों में अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं को इस बार दो विषयो में पूरक ( सप्लीमेंट्री ) परीक्षा में बैठने का पात्रता मिलेगा। वर्तमान समय में केवल एक ही विषय में पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता थी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कुलसचिवों की बैठक में विश्वविद्यालयो को अध्यादेश में बदलाव के निर्देश दिए है। इसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालय विद्या परिषद् तथा कार्यपरिषद की बैठक कर नियमो में बदलाव करेंगे। इसके बाद छात्रों के लिए अधिसूचना जारी किया जायेगा।
कुल मिलाकर अब छग राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में दो विषयो में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दिला सकेंगे। यह निर्णय छात्र हित में बहुत अहम् फैसला है। जो भी विद्यार्थी दो विषय में पूरक आये है वे अपना तैयारी करते रहे और सुचना आने पर फॉर्म भर ले।
यह फैसला छत्तीसगढ़ के सभी युनिवर्सिटी के लिए है जो छात्र दो विषय में फेल है वह पूरक परीक्षा दिला के अगले कक्षा में प्रवेश कर सकेंगे।
जांजगीर चांपा। रामनवमी के अवसर पर आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सबसे पहले खरौद स्थित लक्ष्मणेश्वर और माता शबरी मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इन मंदिरों में पूजा-अर्चना
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले दिन ब दिन आसमान छूने लगे है, जिसे चोरी की वारदातें भी बढ़ती जा रही है। अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि प्रदेश के बड़े नेताओं के यहां सेंध मार रहे हैं।
Kasdol Assembly: Can Gorelal Sahu win in a triangular election contest? Read what Gorelal Sahu said about the candidates of BJP and Congress. दिनेश देवांगन। कसडोल । 17 नवंबर विधान सभा चुनाव 2023 के दू