खुशखबरी : कॉलेज में 2 विषय में फेल छात्रों को मिलेगा पूरक परीक्षा का अधिकार… पढ़ें पूरी खबर…। चमन बहार

दिनेश देवांगन.

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के कॉलेजो में दो विषयों में अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं को इस बार दो विषयो में पूरक ( सप्लीमेंट्री ) परीक्षा में बैठने का पात्रता मिलेगा। वर्तमान समय में केवल एक ही विषय में पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता थी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कुलसचिवों की बैठक में विश्वविद्यालयो को अध्यादेश में बदलाव के निर्देश दिए है। इसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालय विद्या परिषद् तथा कार्यपरिषद की बैठक कर नियमो में बदलाव करेंगे। इसके बाद छात्रों के लिए अधिसूचना जारी किया जायेगा।

कुल मिलाकर अब छग राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में दो विषयो में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दिला सकेंगे। यह निर्णय छात्र हित में बहुत अहम् फैसला है। जो भी विद्यार्थी दो विषय में पूरक आये है वे अपना तैयारी करते रहे और सुचना आने पर फॉर्म भर ले।

यह फैसला छत्तीसगढ़ के सभी युनिवर्सिटी के लिए है जो छात्र दो विषय में फेल है वह पूरक परीक्षा दिला के अगले कक्षा में प्रवेश कर सकेंगे।

error: Content is protected !!