CG ब्रेकिंग : तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर…. 3 तहसीलदारों का हुआ तबादला…किन्हें कहां की जिम्मेदारी मिली पढ़ें… देखें आदेश…। चमन बहार

बलौदाबाजार ।
ज्ञात हो कि आज से जिला बलौदाबाजार भाटापारा में दो नए तहसील टुण्ड्रा और सोनाखान के अस्तित्व में आ जाने के मध्यनजर जिले के 3 तहसीलदारों को नए जगह पदस्थ किया गया है । एक ओर जहाँ जिला गरियाबंद से स्थानांतरित होकर आए नीलमणी दुबे को जिले में पलारी तहसील में पदस्थापना दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आज ही गठित नवीन तहसील टुण्डरा की जिम्मेदारी चित्ररेखा चंद्रवंशी को दिया गया है । इसी क्रम में राममूर्ति दीवान को तहसीलदार भाटापारा बनाया गया है । यह आदेश कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जारी किया गया है।