CG BIG BREAKING : 2 नये जिलों का होगा उद्घाटन….. CM भूपेश बघेल इस दिन करेंगे उद्घाटन…. इन जिलों का होगा पहले उद्घाटन….। चमन बहार

रायपुर।

मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त 2021 को नए जिले बनाने का एलान किया था, नवगठित जिलों के अस्तित्व में आने की तैयारियां की जा रही है,सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहला मानपुर मानपुर जिले और खैरागढ़ जिले का उद्घाटन करेंगे।

पांच नये जिलों के उद्घाटन का डेट फाइनल होने लगा है. उद्घाटन की शुरुआत राजनांदगांव से विभाजित होकर बन रहे 2 जिलों से होने जा रही हैं।

2 सितंबर को मोहला मानपुर मानपुर जिले का उद्घाटन होगा और 3 सितंबर को खैरागढ़ जिले का उद्घाटन होगा, सारंगढ भिलाईगढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के उद्घाटन के लिए तारीखों का एलान नहीं हुआ है, दो जिलों की तारीख आ चुकी हैं,मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि नये जिलों के उद्घाटन के साथ ही नए जिले में काम शुरू हो जाएगा।

मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जो नये जिले घोषित किये हैं, वो सारे जिलों में काम शुरू हो जाएगा, वहीं नवगठित जिलों के अस्तित्व में आने की तैयारियों को लेकर आईजी रतनलाल डांगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए,आईजी डांगी ने पुलिस अधीक्षकों और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

error: Content is protected !!